मुंगेर, मई 5 -- सहरसा, विधि संवाददाता। जिला विधिवेत्ता संघ के अध्यक्ष बने बिनोद कुमार झा एवम् सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद हुए । शनिवार को जिला विधि वेत्ता संघ चुनाव की मतगणना 6 बजे शाम से शुरू हुई । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकल पद की मतगणना शनिवार को हुई और 10.30 बजे रात्रि में चुनाव कमेटी के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने विजेताओं के नामों की घोषणा की । अध्यक्ष पद के लिए विनोद कुमार झा को 604 वोट मिले तथा उनके प्रतिद्वंदी सुदेश कुमार सिंह को 316 वोट मिले। वही महासचिव पद के विजेता किस मुरारी प्रसाद को 556 वोट मिले और उनके प्रतिद्वंदी मनोज कुमार सिंह को 222 आदित्य ठाकुर को 53 प्रभात कुमार सिंह को 67 एवं मनोज कुमार सिन्हा को 25 वोट प्राप्त हुए । कोषाध्यक्ष पद पर हुसैन अहमद ने 532 वोट प्राप्त कर विजय हुए तथा प्रतिद्वंदी मनोज कुमार को 39...