गुड़गांव, फरवरी 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान एवं बार इलेक्शन कमेटी के रिटर्निंग ऑफ़िसर संतोख सिंह ने बताया कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव 28 फ़रवरी को होगा। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से चुनाव करवाने के लिए तैयारियां की जा रही है। गुरुवार को जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के कार्यालय में इलेक्शन कमेटी के सदस्यों एवं जिला बार एसोसिएशन चुनाव में प्रधान, उपप्रधान, सेक्रेटरी तथा ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के संभावित उम्मीदवारों के साथ निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाने बारे विचार विमर्श हुआ। इलेक्शन कमेटी के सदस्य वकील शिव चंद गुप्ता,वकील जगपाल यादव, वकील मोतीलाल शर्मा, वकील ज्ञानेंद्र अधाना, वकील राजेंद्र कुमार सैनी,वकीलगौरव भारद्वाज तथा प्रधान पद के संभावित उम्मीदवार...