रुद्रपुर, अगस्त 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का 30 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसमें जिला बार के 13 पदाधिकारी अपने पद की शपथ लेंगे। बीते 19 अगस्त को चुनाव हुआ था। मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर शपथ दिलाएंगे। समारोह में जिले के सभी बार को आमंत्रित किया जाएगा। जिला बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आगामी 30 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बार के कुल 13 निर्वाचित पदाधिकारी अपने-अपने पद की शपथ ग्रहण करेंगे। अध्यक्ष संजीव फोगाट ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऊधम सिंह नगर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाएंगे। कार्यक्रम में ऑल इंडिया बार काउंसिल के सह-अध्यक्ष डीके शर्मा भी विशेष अतिथि के रूप में...