मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को होगा। इसके लिए कुल 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें वकालतखाना भवन के ग्राउंड फ्लोर में सात व बार लाइब्रेरी भवन के प्रथम तल पर छह मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इन मतदान केंद्रों पर 251 से 294 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी शंभूनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों की निगरानी सीसी कैमरे से की जाएगी। मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए मजिस्ट्रेट की निगरानी में पुलिस बलों की तैनाती को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है। शांतिपूर्ण, स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान के लिए उन्होंने सभी अधिवक्ताओं व उम्मीदवारों से सहयोग देने की अपील की है। मतदान पर निगरानी रखने के लिए स्टेट बार काउंसिल की ओर से प्रतिनियुक्त पटना हाईकोर्ट...