सीवान, सितम्बर 6 -- सिसवन, एक संवाददाता। जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में शुरू हुई दंडवत यात्रा गुरुवार शाम मेंहदार मंदिर पहुंचा। चार दिन के दंडवत यात्रा से योगी अंगदजी उर्फ बिहार वाले योगी का तबीयत अचानक खराब हो गया। उनका बीपी लो हो गया और पूरे शरीर में दर्द और कमजोरी महसूस होने लगा। एंबुलेंस बुलाकर सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला बनाओ संघर्ष समिति के लोगों ने योगी से महेंद्रनाथ तक ही यात्रा रहने देने का आग्रह किया। स्वास्थ्य खराब होने के कारण और महाराजगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति के और महाराजगंज के लोगों के कहने पर यात्रा रोक दिया। वे पटना तक का यात्रा और वहां पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेंने का संकल्प लिया था। इस मौके पर समाजसेवी आत्मा कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, मधुसूदन, मंजय, अजय सिंह, रामनारायण पाठक, अमित कुमार ...