अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अतरौली, संवाददाता। अतरौली को जिला कल्याण सिंह नगर बनाने की चल रही चर्चाओं के बीच युवाओं में जोश है। उम्मीद है कि जिला बनने से अतरौली के दिन बहुरेंगे। अतरौली में एनेक्सी भवन और कोठी नंबर सात के बराबर नाटय शाला का निर्माण शुरू हुआ था। पूर्व सीएम एवं राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के दूसरे कार्यकाल में एनेक्सी भवन तो पूरा बन गया मगर नाटय शाला आज तक नहीं बन पायी है। यह अधूरी ही रही। पूर्व मुख्यमंत्री के जाने के बाद उनके परिवार के लोग भी नाटय शाला को लगभग भूल ही गये हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पौत्र संदीप सिंह वर्तमान में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री है मगर अपने दादा पूर्व सीएम कल्याण सिंह बाबू जी के अधूरे सपने को नाटय शाला का निर्माण कराके पूरा नहीं कर पा रहे हैं। अब जिला बनने की चरचाओं के बीच उम्मीद है कि जिला ब...