शाहजहांपुर, नवम्बर 20 -- बंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिला बदर चल रहे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि बंडा-देवकली मार्ग स्थित पट्टी छज्जूपुर मोड़ पर एक संदिग्ध युवक खड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पट्टी छज्जूपुर निवासी जीवनलाल उर्फ पप्पू बताया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अमरकांत सिंह और सिपाही सचिन मिश्रा, दीपू शर्मा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...