बरेली, जनवरी 15 -- सुभाषनगर पुलिस ने जिला बदर बदमाश को बदायूं सीमा पर छोड़ा। उसे चेतावनी दी गई कि तय समय सीमा में अगर वह जिले में आया तो पकड़े जाने पर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान पुलिस टीम ने नगाड़ा बजाकर उसके जिला बदर होने की घोषणा की। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान वहां आसपास के लोग जुट गए। सुभाषनगर वीरभट्ठी साउथ कालोनी के रहने वाले करन को उप्र गुंडा अधिनियम के तहत जिला बदर किया गया है। उस पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार को सुभाषनगर पुलिस जिला बदर करन को लेकर बदायूं की सीमा पर बिनावर के पास ग्राम पूठी सराय पहुंची। उसे जिला बदर का आदेश पढ़कर सुनाया गया। उसके बाद पुलिस टीम ने चेतावनी दी कि जिला बदर की समय सीमा तक वह जिले में प्रवेश न करे। ऐसा करने पर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...