अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अतरौली, संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा जिला बदर किए गए गांव खेड़ा के प्रधान अमित कुमार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। जिला प्रशासन के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। इस आदेश के बाद अब ग्राम प्रधान 45 दिन बाद रविवार को अपने गांव लौट आये हैं। जहां लोगों ने उनका फूल माला पहनाकर ढोल तासों से जोरदार स्वागत किया। बता दें कि जिला प्रशासन के इस आदेश पर थाना पुलिस ने एक अगस्त को ढोल-ताशे संग जुलूस निकालकर प्रधान को जिले से बाहर निकाला था। पुलिस के इस कदम का प्रधान संगठन ने पुरजोर विरोध किया था। ग्राम प्रधान अमित कुमार ने बताया कि उनके अधिवक्ता ने जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए जिला बदर आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। न्यायमूर्ति अवनीश सक्सेना की बैंच ने मामले की सुनवाई करते हुए रिट का निस्तारण किया...