चाईबासा, जून 21 -- चाईबासा। झामुमो जिला समिति की कोर कमिटी ने मजदूर नेता और गत दिनों भाजपा से झामुमो की सदस्यता ग्रहण किए रामा शंकर पाण्डेय उर्फ रामा पाण्डेय को झामुमो से अगले 06 माह तक के लिए निलंबित कर दिया है। यह जानकारी झामुमो के जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी ने दी । श्री लागुरी ने कहा कि उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा श्री पाण्डेय को 6 माह के लिए जिला बदर किए जाने के बाद शनिवार को जिला अध्यक्ष सोनाराम देवगम की अध्यक्षता में परिसदन में हुई झामुमो जिला समिति की एक बैठक हुई। इस बैठक में मौजूद सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री पाण्डेय को 06 माह तक के लिए पार्टी से निलंबित करने का निर्णय लिया । साथ ही श्री पाण्डेय पर लगे रंगदारी जैसे संगीन मामले की जांच करने के लिए 07 सदस्यों की जांच कमिटी का भी गठन किया गया है। जिसमें झामुमो जिला सचिव राहुल आदित्य...