शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- थाना कोतवाली पुलिस ने बुधवार को जिला बदर अभियुक्त को गिरफ्तार करने गई टीम के सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने जिला बदर अभियुक्त सहित कुल पांच आरोपियों को अलग-अलग समय पर गिरफ्तार कर लिया। मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, बुधवार तड़के मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम कांशीराम कॉलोनी में जिला बदर अभियुक्त सुमित गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी। दरवाजा खुलते ही सुमित गुप्ता और उसके परिजनों व एक पड़ोसी ने एकजुट होकर पुलिस टीम का विरोध किया और वैधानिक कार्य में बाधा डाली। आरोप है कि शोर-शराबा और धक्का-मुक्की कर पुलिस को रोकने का प्रयास किया गया। हालात को संभालते हुए पुलिस ने संयम बरतते हुए सुमित गुप्ता को सुबह करीब 2:10 बजे ...