भागलपुर, दिसम्बर 3 -- सुल्तानगंज प्रखंड परिसर में चल रहे विशेष सर्वे शिविर (बंदोबस्त) का जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया और सर्वे कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली गई। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि अब तक प्रपत्र-5 तक का काम लगभग पूरा हो चुका है। कुल 23 प्रपत्रों में से अभी केवल पांच पूरे हुए हैं। एटीएस मशीन दो-तीन दिन में आने की संभावना है, जिसके बाद कार्य में तेजी आएगी। कर्मचारियों को काम में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...