एटा, मई 19 -- दो दिन पहले लापता हुए जिला बदायूं के युवक का शव नहर में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। मामले में पुलिस को तहरीर भी नहीं मिली है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे कोतवाली देहात के गांव न्यौराई के पास नहर पुल में युवक का ग्रामीणों ने शव पड़ा देखा। शव को देख भीड एकत्रित हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। जेब में तलाशी ली गई। जेब में मिले घर के दस्तावेजों के बाद घरवालों को सूचना दी। शव की शिनाख्त जिला बंदायू थाना आलमपुर के गांव इस्लामगंज निवासी अर्जुन (24) पुत्र प्रेमपाल के रूप में हुई। जानकारी पर सामने आया है कि य...