सराईकेला, अगस्त 19 -- खरसावां, संवाददाता जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित होनेवाला जिला फुटबॉल सुपर लीग अर्जुना कप 20 से 30 अगस्त तक होगा। इसमें 24 टीमों के बीच लीग प्रतियोगिता में अपने-अपने ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहने वाली 6 चैंपियंस टीमें भाग लेंगी। खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में प्रतिदिन 2.30 बजे से जिले की प्रसिद्ध छह टीमों के मध्य खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता का पहला मैच 20 अगस्त को रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेंनिंग सेंटर खरसावां एवं अर्जुना अकादमी के एफसी खरसावां के मध्य खेला जाएगा। 21 अगस्त को सरना तारूब कांड्रा का मुकाबला तुडीयान एफसी खरसावां से, 22 अगस्त को रेजिडेंशियल फुटबॉल ट्रेंनिंग सेंटर का मुकाबला माहिर एफसी सीनी से, 25 को तुडीयान एफसी का मुकाबला एसएमसी प्रधानगोड़ा से, 26 को माहिर एफसी सीनी का मुकाबला अर्जुना अकादमी के ए...