गोरखपुर, नवम्बर 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित गोरखपुर फुटबॉल लीग के अंतर्गत 8 नवंबर को मुकाबला हिंसक व आक्रामक रवैये के साथ संपन्न हुआ था। वैलेंटाइन फुटबॉल क्लब व घोसी एकादश के मध्य खेले गए द्वितीय सेमीफाइनल मैच के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ी व मैच संचालित कर रहे निर्णायकों के साथ घोसी एकादश के खिलाड़ी एवं उनके समर्थक आक्रोशित होकर अप शब्दों का प्रहार किए थे। इस दौरान निर्णायक द्वारा घोसी के खिलाड़ी जर्सी नंबर 11 में आरिफ अली को कासन देने पर जर्सी नंबर 12 में सैफ ने निर्णायक को अपशब्द कहा। इसके अलावा उनके हाथ से कार्ड छीनकर तोड़ दिया जो खेल और खेल भावना के विपरीत अमर्यादित कृत्य है। इनके विरुद्ध इस घटनाक्रम के विषय में उनके अध्यक्ष और सचिव को पोस्टल एड्रेस पर स्पीड पोस्ट भेजा गया, लेकिन उन लोगों...