बक्सर, जुलाई 17 -- युवा के लिए --- फोटो संख्या-22, कैप्सन- गुरूवार को जिला फुटबॉल संघ चुनाव के बाद चयनित सदस्यों के साथ अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह। डुमरांव। नगर के काली नगर स्थित संत जॉन सेकेंडरी स्कूल टेन पल्स टू परिसर में बुधवार को जिला फुटबाल संघ में कई पदों के लिए चुनाव का आयोजन कराया गया। इससे पहले बिहार फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसके बाद चुनाव कराया गया। बिहार फुटबॉल संघ के पर्यवेक्षक रविन्द्र सिंह की मौजूदगी में नए सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन करते हुए जिला फुटबॉल संघ का गठन किया गया। चुनाव के बाद फुटबॉल संघ के नए अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ. रमेश सिंह बने। वहीं, सचिव का जिम्मा जनार्दन सिंह को सौंपा गया। इस दौरान जिला फुटबाल संघ के सभी सदस्य उपस्थित रहे। चुनाव संपन्न होने के बाद अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह और सचिव जनार्दन...