मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, निज संवाददाता । रविंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल जिला फुटबॉल का लीग मैच गुरूवार को हवाईअड्डा और शीतलपुर मैदान में खेला गया। हवाई अड्डा मैदान में चकदे फुटबाल एकेडमी का मुकाबला शंकर स्र्पोटिंग क्लब धरहरा से हुआ। जिसमें शंकर स्र्पोटिंग क्लब धरहरा की टीम 2-1 गोल से विजयी रही। वहीं शीतलपुर मैदान में टाउन क्लब मुंगेर और आशीर्वाद अकादमी के बीच मैच खेला गया। रोमांचक रहे मैच में दोनों टीम के खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सके। अंत में गोल रहित बराबरी पर मैच समाप्त हुआ। दोनों टीम के 2 खिलाड़ियों को बेस्ट एलेवन का पुरस्कार दिया गया। टाउन क्लब के खिलाड़ी मो.दानिश और आशीर्वाद अकादमी के सुजल कुमार को बेस्ट 11 का पुरस्कार दिया गया। निर्णायक मंडली में संतोष कुमार, रामरक्षा यादव, अजय कुमार, मोहम्मद सलाम थे। फुटबाल एसोसिएशन के सचिव भवेश कुमार...