गिरडीह, नवम्बर 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह स्टेडियम में गिरिडीह जिला फुटबॉल लीग का समापन मंगलवार को फाइनल मुकाबले के साथ हो गया। फाइनल मैच में गिरिडीह कॉलेज क्लब को हराकर गिरिडीह स्टेडियम क्लब ने खिताब पर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। जिसमें गिरिडीह स्टेडियम क्लब दो गोल से विजयी रही। फाइनल मुकाबले के बाद विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी गुलाम रब्बानी, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष अजीत कुमार पप्पू, विकास सिन्हा, संतोष तिवारी आदि ने खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान गिरिडीह जिला फुटबॉल संगठन के ऑर्गेनाईजिंग अध्यक्ष नुरुल हुदा, रघु राज, दीपक कुमार, मोहम्मद कैफ आदि उपस्थित थे। नुरुल ने बताया कि गिरिडीह जिला से कुल 6 टीमों...