मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिला फुटबॉल लीग के विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों तथा लीग मैच के सभी निर्णायक मंडली को डीएम ने ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया। मंगलवार को डीएम कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में डीएम ने सभी खिलाड़ियों और निर्णायक मंडली को अपने हाथों ट्रैक सूट प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व जिला फुटबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार अरुण एवं सचिव भवेश कुमार बन्टी ने बुके व बड़ी दुर्गा मां का तस्वीर सौंपा। मौके पर संघ के सदस्यों ने पुराने फुटबॉल व निर्णायक मंडली के सदस्यों की वर्तमान आर्थिक स्थिति से अवगत कराते हुए जीविकोपार्जन का उचित प्रबंध करने की बात कही। इस पर डीएम ने खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए हर संभव सहयोग की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...