दरभंगा, फरवरी 20 -- मोतिहारी,निप्र। स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम छतौनी मोतिहारी में सरदार अमृत सिंह (विक्की) मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही जिला फुटबॉल लीग मैच में,बुधवार को अंडर -14 का फाइनल मैच आरडीपीएस,मोतिहारी बनाम स्पोर्ट्स क्लब, मोतिहारी के बीच खेला गया। जिसमें आरडीपीएस ने स्पोर्ट्स क्लब को 6-5 से पराजित कर फाइनल मैच जीत कर अंडर-14 की चैम्पियन बनी। खेल के दौरान मध्यांतर के पहले खेल के 25 वें व 35 वें मिनट पर स्पोर्ट्स क्लब के जर्सी नंबर 12 राजकुमार ने दो गोलकर स्कोर 2-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद खेल के 47 व 67 वें मिनट पर क्रमश आरडीपीएस के जर्सी नंबर 7 और 2 यासीर अराफात व जिशान आलम ने एक-एक गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। फूल टाइम में स्कोर 2-2 बराबर होने के कारण रेफरी ने टाईब्रेकर का सहारा लिया। जिसमें पेनाल्टी किक में आरडीपीएस न...