लोहरदगा, जुलाई 16 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि।जिला फुटबाल संघ लोहरदगा के तत्वावधान में ए डिविजन फुटबाल लीग की शुरूआत मंगलवार को नदिया स्कूल मैदान में यंग वारियर लोहरदगा और नदिया हास्टल लोहरदगा के बीच मैच से हुई। जिसमें नदिया हास्टल की टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की।लीग की शुरूआत कांग्रेस नेता राज रुद्रा और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ ने किया।जिला फुटबाल संघ के सचिव जाहिद अहमद ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर राज रुद्रा ने कहा कि जिला फुटबाल लीग खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म है जो उन्हें ऊंचाईयों तक पहुंचा सकता है। लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत जो कि जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष हैं, उनके सकारात्मक प्रयास से खिलाड़ियों को प्लेटफार्म देने के लिए इस लीग को फिर से शुरू किया गया है। अभिनव सिद्धार्थ ने कहा कि मेहनत लगन एवं अनुशा...