बागपत, अक्टूबर 10 -- स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक की शुक्रवार सुबह हृदय गति रूकने से मौत हो गई। इससे जनपद भर के स्वास्थ्य विभाग में शोक छा गया। सूचना पर पहुंचे परिजन उनका शव ले गए। सीएमओ बागपत कार्यालय में तैनात जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार खेकड़ा की एनबीसीसी कालोनी में पत्नी के साथ रहते थे। शुक्रवार सुबह उनकी हृदय गति रूकने से मौत हो गई। सूचना पर उनको सीएचसी पर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन सीएचसी पहुंचे और उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। मौत से स्वास्थ्य विभाग में शोक छा गया। सभी सीएचसी पीएचसी उपकेन्द्रों पर मौन रखकर दिवंगत आत्मा का श्रद्धांजली दी गई। सीएमओ डा. तीरथ लाल, डिप्टी सीएमओ डा. यशवीर सिंह, डा. मुकेश कुमार, डा. ताहिर, डा. अनुज गेरा, डीसीपीएम नौशाद, अजित धामा आदि ने...