रामनगर, अक्टूबर 12 -- रामनगर। छोई में जिला विकास प्राधिकरण लागू होने पर रविवार को कांग्रेस नेता भुवन पांडे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर बैठक की। कहा कि अगर जिला विकास प्राधिकरण यहां लागू होता है तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। मामले में सोमवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से विकास प्राधिकरण को हटाने की मांग की है। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पर्वत लटवाल, पियूष बिष्ट, रघुवर रावत, दारा सिंह लटवाल, भारत नेगी, गोविंद पांडे, बबलू बिष्ट, राजू लटवाल, इंदर लटवाल, शेर सिंह लटवाल, मोहित जोशी, देवेंद्र फर्त्याल, युवा कांग्रेस नेता चांद खान आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...