जहानाबाद, जनवरी 20 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ जहानाबाद के द्वारा 11 सूत्री मांगों के समर्थन में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ो शिक्षक शामिल हुए। धरना को अखिल भारतीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष मिथिलेश शर्मा एवं प्रधान सचिव मनोज कुमार ने संबोधित किया। प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम स्थापना के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में वार्ता हुई जिसमें प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्यों का निष्पादन द्रुत गति से करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही साथ यह तय हुआ कि प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को वार्ता होगी जिसमें निष्पादित कार्यों की समीक्षा की जाएगी एवं शेष कार्य के लि...