भभुआ, दिसम्बर 2 -- सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने भभुआ और मोहनियां एसडीओ को आवंटित की राशि समाज कल्याण विभाग की राशि से कंबल खरीद कर असहायों में बांटेगा प्रशासन भभुआ को 423500 और मोहनियां अनुमंडल के लिए 346500 रुपए आवंटित (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। ठंड से आमजनों का बचाव करने को लेकर सरकार गंभीर है। समाज कल्याण विभाग ने असहायों को ठंड से बचाव करने को ले कंबल खरीद करने के लिए कैमूर जिले में 7.70 लाख रुपए आवंटित किया है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार से प्राप्त राशि को समाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा भभुआ व मोहनियां एसडीओ के पास भेजा गया है। प्रशासनिक सूत्रों की माने तो भभुआ एसडीओ को 4 लाख 23 हजार 500 रुपए और मोहनियां एसडीओ को 3 लाख 46 हजार 500 रुपए का आवंटन किया गया है। अफसरों की माने तो एसडीओ द्वारा निविदा...