लखीसराय, जुलाई 3 -- सूर्यगढा. निज प्रतिनिधि बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ- सेवांजलि के जिला संयोजक नागेश्वर यादव ने जिला प्रशासन से निर्वाचन सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में घर-घर गणना प्रपत्र प्रारूप वितरण कार्य में आशा कार्यकर्ताओं के लगाए जाने पर जिला प्रशासन से आदेश निर्गत तथा निर्धारित राशि भुगतान की मांग की है।जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को मंगलवार को भेजे गए पत्र में श्री यादव ने कहा है कि बीएलओ के माध्यम से इस कार्य को करने के लिए पारिश्रमिक की राशि निर्धारित है।जिले में बीएलओ के रहते हुए आशा कार्यकर्ताओं से कार्य करने के लिए बाधित किया जा रहा है।भारत सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं का आशा कार्यकर्ता कार्य करती हैं और इसके एवज में बहुत कम पारिश्रमिक मिलता है।पूर्व में आशा कार्यकर्ताओं से निर्वाचन संबंधी कार्य करा...