बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला प्रशासन व आईओसीएल के बीच करीब 31.48 करोड़ रुपए का एमओयू किया गया। जिला स्थापना दिवस पर दो अक्टूबर को रिफाइनरी टाउनशिप स्थित गेस्ट हाउस में इस मौके पर स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि इसके तहत जिले में सामुदायिक अतिथि गृह, योग संस्थान व स्वास्थ्य संरचना का विकास किया जाएगा। योग संस्थान पर तीन करोड़ 34 लाख जबकि सामुदायि अतिथि गृह पर चार करोड़ 59 लाख रुपए खर्च होंगे। दोनों भवन ग्राउंड फ्लोर समेत दो मंजिले होंगे। उन्होंने बताया कि बछवाड़ा में झमटिया के पास योग संस्थान व सामुदायिक अतिथि गृह, चेरियाबरियारपुर में कावर झील के पास योग संस्थान व सामुदायिक अतिथि गृह जबकि मटिहानी में खोरमपुर घाट के पास योग संस्थान व सामुदायिक अतिथि गृह का नि...