गाजीपुर, जून 29 -- गाजीपुर। विधानसभा जंगीपुर के विधायक डा. वीरेंद्र यादव कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को समर्थकों के साथ ग्राम सभा बिराइच इनरवा पहुंचे। वहीं खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर गरीब परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि यह जमीन रक्षा संपदा की है, लेकिन बीते 65 वर्षों से किसी ने इसकी सुध नहीं ली। अब गरीबों ने घर बसा लिया तो उन्हें अचानक उजाड़ा जा रहा है। इनकों को नोटिस भी नहीं दी गयी। कहा कि बुलडोजर वाली सरकार सिर्फ गरीबों पर कहर बरपा रही है। जिन मकानों को गिराया गया, वे सरकार द्वारा ही बनाए गए थे। अब सवाल यह है कि जब यह जमीन रक्षा संपदा की थी, तो प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्यालय और पंचायत भवन कैसे बनया गया था। उन्होने कहा इन लोगों के लिए डीएम से बात करते हुए लोगों के खाने और रहने की व्यवस्था कराने के लिए मां...