शामली, नवम्बर 27 -- सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया है कि प्रशासन जिले में पार्टी की गतिविधियों पर अनुचित प्रतिबंध लगा रहा है। पार्टी पदाधिकारियों ने मांग की है कि उन्हें अन्य पंजीकृत राजनीतिक दलों की तरह सभाऐ, बैठकें और जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी जाए। गुरूवार को शामली कलक्ट्रेट में एसडीएम सदर अर्चना शर्मा को जिलाध्यक्ष इसरार खान द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि एसडीपीआई भारत निर्वाचन आयोग और उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग में विधिवत पंजीकृत राजनीतिक दल है, जो संविधान और आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संगठनात्मक कार्य, सदस्यता अभियान, बैठकों और जनसभाओं का आयोजन करता है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि शामली में पार्टी की जिला, विधानसभा और शाखा स्तरीय बैठकों...