भभुआ, नवम्बर 14 -- अफसरों व गश्ती दल के वाहन को भी मतगणना केंद्र की ओर जाने से रोका पैदल या बाइक से आने-जानेवाले लोग भी डायवर्ट रूट से कर रहे थे यात्रा भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना के दौरान जिला प्रशासन काफी सख्त दिखा। जिला प्रशासन ने पहले से रूट प्लान तैयार कर लिया था। कोई वाहन मतगणना केंद्र के रास्ते पार नहीं कर पा रहे थे। पैदल व वाहन से यात्रा करने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने विकल्प मार्ग तैयार किया था। मतगणना केंद्र में जिन अफसरों की ड्यूटी लगी थी या गश्ती दल के वाहनों को शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र परिसर में लगवाया जा रहा था। मीडिया के भी वाहन इसी स्थल पर खड़े किए जा रहे थे। इस स्थल पर केंद्रीय पुलिस बल के जवान तैनात थे। दुर्गावती की ओर से आनेवाले वाहन मोहनियां ओवरब्रिज एनएच 2 होते हुए उत्तरी सर्विस लेन (म...