मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने उप्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की तिथि 26 दिसबंर तक बढ़ा दी है। ऐसे में अब 15 दिन तक और अभियान चलाया जाएगा, जिससे कि गणना प्रपत्र जमा हो सकेंगे। जबकि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 28 फरवरी 2026 को होगा। डीएम उमेश मिश्रा ने बताया कि केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को 15 दिन की समय सीमा बढ़ा दी है। ऐसे में अब एक बार फिर से मृतक, स्थानांतरित और अनुपस्थित मतदाताओं का सत्यापन का कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग का उद्देश्य मतदाता सूची को पूरी तरह पारदर्शी एवं शुद्ध बनाना है। ऐसे में जहां एक ओर अभियान के तहत 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा किए जाएंगे। मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशन अब 31 दिसंबर को होगा। दावे और आपत्तियां 31 दिसंबर से 30 जनवरी तक स्वीकार की जाएंगी...