गोड्डा, नवम्बर 28 -- गोड्डा। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की पहली वर्षगांठ पर गुरुवार को समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग, सामाजिक संगठन साथी और एशोसिएट फॉर वॉलंट्री एक्शन के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित हुआ। अपर समाहर्ता प्रेमलता किस्कु, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक जेपीएन चौधरी और साथी के निदेशक कालेश्वर मंडल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में जिले को एक वर्ष के भीतर बाल विवाह मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया। भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए 100 दिवसीय गहन जागरूकता अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों, धार्मिक स्थलों, विवाह सेवाओं से जुड़े लोगों और पंचायत स्तर पर व्यापक जागरूकता फैलाने की रणनीति साझा की गई। संस्था के निदेशक कालेश्वर मंडल ने बत...