हाजीपुर, जून 27 -- शांति समिति की बैठक में थानाध्यक्षों को दिए गए कई आवश्यक निर्देश हाजीपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन मुहर्रम को शांति सद्भाव के साथ मनाने की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी है। अनुमंडल से लेकर थाना स्तर पर शांति समिति की बैठके शुरू हो गई हैं। मुर्हरम में ताजिया जुलूस निकालने क लिए लाइसेंस लेना आवश्यक कर दिया गया है। साथ ही मुहर्रम में डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध लगा दिया गया है। डीजे के साथ पकड़े जाने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा। कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक में एसडीओ रामबाबू बैठा ने सभी थानाध्यक्षों को मुहर्रम को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया है। शहीद ए आजम कमिटी के सचिव नसीम अहमद कर्बला रोड की मरम्मत,सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई की मांग की। बैठक में हिन्दू-मुस्लिम एकता फ्रंट के सचिव ए...