पटना, नवम्बर 21 -- नई सरकार के गठन के बाद निकट भविष्य में विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किये जाने की संभावना को देखते हुए जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड स्तर के सभी पदाधिकारियों, तकनीकी अधिकारियों और पर्यवेक्षक स्तर के अधिकारियों की छुट्टी पर तत्काल रद्द कर दी गयी है। सत्र के दौरान विधि-व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पदाधिकारियों की तैनात की जरूरत पड़ेगी। अगर किसी को विशेष परिस्थिति में अवकाश चाहिए तो वरीय पदाधिकारी के माध्यम से कारण बताते हुए आवेदन करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...