टिहरी, जुलाई 12 -- टिहरी प्रशासन की ओर से महिलाओं एवं बच्चों के हित में चलायी जा रही योजनाओं और उनकी परेशानियों के त्वरित समाधान के लिए जारी टोल फ्री नम्बरों की जानकारी दी गई। प्रशासन ने बताया कि जरूरत पड़ने पर इन टोल फ्री नंबरों पर संपर्क कर मदद प्राप्त की जा सकती है। टोल फ्री नम्बरों के तहत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने को सीएम शिकायत पोर्टल-1905, संकटग्रस्त बच्चों की मदद को चाइल्ड लाइन 1098, साइबर धोखाधड़ी या आनलाइन ठगी की शिकायत को साइबर क्राइम 1930, मानसिक स्वास्थ्य सहायता प्रदान करने को टेली मानस 14416, शिकायत दर्ज कराने को सीएम हेल्पलाइन-1076, नागरिकों को आगे आने और अवैध मादक पदार्थों से संबंधित अपराधों के खतरे को रोकने को मानस नारकोटिक्स-1933, पुलिस सहायता को पुलिस सर्विस-100, 112(पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी विभिन्न सेवाओं को ...