औरंगाबाद, अगस्त 14 -- । कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम श्रीकांत शास्त्री के नेतृत्व में सुबह में शहर के गेट स्कूल से रमेश चौक होते हुए समाहरणालय परिसर तक भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, स्काउट-गाइड सदस्य, जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जिला स्तरीय अधिकारी आदि शामिल हुए। डीएम ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की भावना का प्रसार करना है। इस अवसर पर विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के संबंध में जन-जागरूकता हेतु विशेष गहन ...