जमशेदपुर, जुलाई 18 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में गत एक सप्ताह में करीब 14 डेंगू के मरीज सामने आये हैं। तेजी बढ़ती इस संख्या को लेकर जिला प्रशासन ने आम लोगों को सतर्क किया है। कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं ताकि लोग इसका पालन कर डेंगू की डंक से बच सकें। डेंगू और चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित मादा एडिज मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है एवं साफ पानी में पनपता है। इसलिए अपने आसपास पानी नहीं जमने दें। दिन में भी मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। मच्छर भगाने वाली दवा-क्रीम का प्रयोग दिन में भी करें। घर के टूटे-फूटे बर्तनों, कूलर के पानी, पानी की टी, गमला, फूलदान आदि का पानी हमेशा बदलते रहें।अपने आस-पास की जगह को साफ-सुथरा रखें एवं मच्छर पनपने की जगहों पर कीटनाशी दवाओं का छिड़काव करें। जमे हुए पानी में मिट्टी का तेल जरूर डालें। याद रखें...