हजारीबाग, जून 12 -- हजारीबाग प्रतिनिधि हजारीबाग स्थित डिटेंशन सेंटर से तीन बांग्लादेशी के फरार होने के बाद पुलिस ने डिटेंशन सेंटर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। डिटेंशन सेंटर में पहले से तैनात पुलिस बल को हटा दिया गया। उनकी जगह पर अन्य पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार उस इलाके में अब पेट्रोलिंग भी की जाएगी। 24 घंटे पेट्रोलिंग होने से डिटेंशन सेंटर की सुरक्षा पर सेंध नहीं लग सकेगा। डिटेंशन सेंटर की चहारदीवारी में भी फेंसिंग करके सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। डिटेंशन सेंटर की बाहरी दीवारों के ऊपर कंटीले तार लगाए गए हैं। इससे कैदी बाउंड्री तड़पकर नहीं भाग सकेंगे। अभी इस डिटेंशन सेंटर में एक ही विदेशी नागरिक है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हजारीबाग अंजनी अंजन ने बताया कि बीते दिनों तीन बांग्लादेशी नागरिक डिटें...