पूर्णिया, दिसम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश के आलोक में जिलेभर में शीतलहर से आमजनों की बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा अलाव जलाने की व्यवस्था एवं विभागीय गाइडलाइन जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार पूर्णिया ज़िले में शीतलहर एवं ठंड का प्रकोप जारी है। न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट एवं घने कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपिल किया गया है कि शीतलहर के दौरान बुजुर्गों, छोटे बच्चों, बीमार व्यक्तियों तथा बेघर लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। शीतल...