कटिहार, अगस्त 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत कटिहार जिला प्रशासन ने मतदाताओं के लिए बड़ी पहल की है। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश (रिट पिटिशन सिविल सं. 640/2025, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म बनाम भारत निर्वाचन आयोग) के आलोक में ऐसे मतदाताओं की सूची सार्वजनिक कर दी गई है जिनका नाम वर्ष 2025 की सूची में तो था, लेकिन 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप सूची में शामिल नहीं हो पाया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि यह सूची विधानसभा एवं मतदान केंद्रवार कारण सहित (मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, अनुपस्थित अथवा दोहरी प्रविष्टि) जिला की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इसके साथ ही प्रखंड कार्यालय, पंचायत कार्यालय, नगर निकाय कार्यालयों और मतदान केंद्रों ...