अमरोहा, जुलाई 18 -- जिला प्रशासन ने नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 16 में सभासद पद के लिए मतदान की घोषणा कर दी है। चुनाव प्रक्रिया 19 जुलाई से शुरू होगी। मतदान 11 अगस्त व मतगणना 13 अगस्त को होगी। गौरतब है कि नगर के वार्ड नंबर 16 की सभासद राजबाला सैनी का बीती 14 मार्च को बीमारी के चलते निधन हो गया था। वह करीब दो वर्ष तक वार्ड सभासद के पद पर रहीं। उनके निधन के बाद से सभासद का पद रिक्त चल रहा है। अब इस पद पर चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 19 से 26 जुलाई तक नामांकन पत्र बिक्री व जमा किए जाएंगे। 28 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी व 30 जुलाई को नाम वापसी के बाद 31 जुलाई को चुनाव चिन्ह का वितरण होगा। जरूरत पड़ने पर 11 अगस्त को मतदान कराते हुए 13 अगस्त को मतगणना कराई जाएगी। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए ...