दुमका, अगस्त 7 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के मांझलाडीह में पत्थर खदान के लिए पर्यावरण स्वीकृति को लेकर जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोक सुनवाई की। झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पार्षद द्वारा संजय प्रसाद सिंह के पत्थर खदान के लिए पर्यावरण स्वीकृति कोरम पूरा करने के लिए बुधवार को अपर समाहर्ता, जिला प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी अमूल कुमार सोरेन, अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर, पुलिस पदाधिकारी पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बैठक कर पत्थर खनन कार्य के दौरान होने वाले प्रदूषण एवं अन्य परेशानियों को कैसे दूर किया जाए इसके लिए विचार विमर्श किया गया। इस बीच ग्रामीणों ने इस क्षेत्र को नहीं मिल रही मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी कई सवाल उठाए। फोटो-6दुमका-218, कैप्सन- बुधवार को ग्रामीणों के साथ बैठक करते जिला प्रशासन

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...