हल्द्वानी, जून 22 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और समय पर कराने के लिए नैनीताल जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम वंदना सिंह ने जिलेभर के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम वंदना ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली की गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, जिसके लिए सभी संबंधित अधिकारी पूरी सजगता से कार्य करें। अधिकारी मतदाता सूची का गहनता से परीक्षण कर सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। इसके अलावा नामांकन प्रक्रिया नियत समयसीमा में पूरी हो और सभी अभ्यर्थियों की पात्रता का उचित परीक्षण किया जाए। इस दौरान मतदान केंद्रों की स्थिति, लॉजिस्टिक व्यवस्थाएं, कार्म...