पलामू, दिसम्बर 3 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला समाज कल्याण की ओर से पंडित दीनदयाल नगर भवन में राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस का आयोजन किया गया। दिव्यांगता दिवस का उदघाटन उपायुक्त समीरा एस, एससी कुंदन कुमार, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नीरज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, झालसा सेक्रेट्री, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु आदि ने संयुक्त रूप से किया। उपायुक्त ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किया। सात दिव्यांगों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन दिव्यांगों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग भी समाज के अभिन्न अंग है। दिव्यांगजनों के बीच कुर्सी रेस, मेढ़क दौड़, कैरम और लूडो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया...