हजारीबाग, दिसम्बर 23 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि । विभावि में मंगलवार को आयोजित दसवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन को लेकर की गई तैयारी व सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ विवि परिसर का जायजा लिया। सोमवार को डीसी, एसपी और एसडीओ विवि परिसर और समरोह स्थल की सुरक्षा को लेकर की जाने वाली तैयारी की समीक्षा की । जिला प्रशासन के साथ कुलपति प्रोफेसर चंद्र भूषण शर्मा व कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक, परीक्षा नियंत्रक डॉ पंकज मांझी समेत अन्य विवि के पदाधिकारी भी मौजूद थे। सुरक्षा को लेकर कोई चुक ना हो इसलिए जिला प्रशासन के पदाधिकारी कुछ निर्देशित भी किया। हालांकि चौक चौबंद सुरक्षा को विवि प्रशासन और जिला प्रशासन कटिबद्ध दिखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...