बक्सर, अक्टूबर 15 -- पेज चार के लिए ------ उत्सव पिछली बार चारों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत घटा था इस बार सभी लोगों में खूब चर्चा के साथ वोट देने का जोश है डुमरांव, संवाद सूत्र। जिले की गलियां लोकतंत्र के उत्सव से गुलजार हो गई है। नुक्कड़ों पर चर्चाएं, चौपालों पर बहस, दीवारों पर नारे और हर गली में गूंजते गीत चुनावी माहौल को जोश से भर रहे हैं। इस बार जिला प्रशासन के सामने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की चुनौती होगी। क्योंकि 2025 के विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले की चुनावी हवा में उत्साह आ गया है। लोगों में खूब चर्चा के साथ वोट देने का जोश है। पिछले चुनाव में वोटरों की उदासीनता से मतदान प्रतिशत में गिरावट से आ गई थी। 2015 के मुकाबले 2020 के विधानसभा चुनाव में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों म...