गोड्डा, अक्टूबर 12 -- बोआरीजोर, प्रतिनिधि। बोआरीजोर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गोड्डा में बाल अधिकारों की सुरक्षा व बाल विवाह के खात्मे के लिए काम कर रहे नागरिक संगठन साथी ने बोआरीजोर के प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय मचुरा दलदली सहित दर्जनों विद्यालय में किशोरियों के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया। बाल विवाह मुक्त हो गोड्डा कि आवाज को बुलंद किया। साथी के निदेशक ने किशोरियों को अपनी आवाज बुलंद करने के साथ साथ गोड्डा को बाल विवाह मुक्त करने का संकल्प दिलाया साथी के निदेशक कालेश्वर मण्डल ने बताया कि साथी जिला प्रशासन के साथ मिलकर जिले में दिवाली से 26 जनवरी तक बाल विवाह के खिलाफ एक सघन और व्यापक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। मण्डल ने कहा कि केंद्र सरकार के 'बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के लगभग एक साल पूर...