चतरा, सितम्बर 3 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि हंटरगंज में जिला प्रशासन के संयुक्त कार्रवाई में मंगलवार को एक दर्जन पत्थर लदे हाईवा को जब्त किया गया है। कार्रवाई में एससी अरविंद कुमार, एसडीओ जहूर आलम, सिमरिया एसडीओ सनी राज, जिला खनन पदाधिकारी मनोज मुंडा, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन निरीक्षक राजेश हसदा, सीओ ऋतिक कुमार, वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह शामिल थे। इस दौरान हंटरगंज के पखा पुल के समीप वाहन चेकिंग लगाकर प्रखंड के विभिन्न पत्थर माइंस से पत्थर लादकर जा रहे एक दर्जन हाईवा को जब्त किया गया। सभी जब्त हाईवा के चालकों से वाहन और उसे पर लदे पत्थर से संबंधित कागजातों की मांग की गई है। कागजातों के जांच पड़ताल के अनुसार जब्त हाईवा के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक जब्त हाईवा के कागजातों की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी ह...