मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला प्रशासन के नोटिस पर गुंडा बैंक जवाब नहीं दे रहा है। अब जवाब नहीं देने वाले गुंडा बैंकों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। एफआईआर दर्ज कर बैंक के कार्यालयों को सील भी कराया जाएगा। नोटिस के बाद छह माइक्रो फाइनेंस कंपनियों ने वरीय उपसमाहर्ता कार्यालय में संपर्क साधा है। हालांकि, उनके द्वारा भी पूर्ण कागजात नहीं दिए गए हैं। सकरा में अमरनाथ राम व उसकी तीन बेटियों की सामूहिक आत्महत्या के बाद पुलिस व दंडाधिकारी ने 24 माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कार्यालय में छापेमारी की। उनसे लिए कागजात की छाया प्रति के साथ टीम ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के आधार पर वरीय उपसमाहर्ता बैंकिंग ने 31 माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को नोटिस जारी किया। इसमें सात दिनों के अंदर सभी को वैद्यता व ...