अररिया, जनवरी 12 -- अररिया, वरीय संवाददाता शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर सक्षम-बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक नवीन कुमार नवीन द्वारा अररिया सदर प्रखंड अंतर्गत पंचायत कमलदाहा में दिव्यांगजनों के बीच 42 कंबलों का वितरण किया गया। यह कंबल वितरण दिव्यांगजन संगठन द्वारा उपलब्ध कराई गई एवं जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया में जमा की गई सूची के आधार पर किया गया ताकि पात्र एवं वास्तविक लाभार्थियों को सहायता सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर जिला प्रबंधक द्वारा दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के लिए संचालित विभिन्न सेवाओं की जानकारी दी तथा इन सेवाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि बुनियाद केंद्र के माध्यम से सहायक उपकरण, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित सहायता, परामर्श एवं अन्य कल्याणकारी सेव...